tech blogger

All Type Rubber Stamps

Quality Stamps, Quick Delivery! Click to Order!.

Beautiful Rubber Stamps

rubber handal

Our Blog

Ayan Computer  इस अररिया बैरगाछी के क्षेत्र में Stamp Maker  और Supplier है। हमारे पास सभी प्रकार के Rubber Stamp  के Design और Production  में जबरदस्त महारत और तजर्बा है । जिस में  Accounting Stamp, Pre Ink Stamp, Self Ink Stamp  और Dater,  Numbering Stamp  और हर भाषा में उर्दू, हिन्दी, English  सभी शामिल है ।

हम सभी प्रकार के संगठन कंपनी ऑफिस, दुकान Proprietor Accounting  जिवीका संगठन, आदि को रबर स्टैम्प बेचते हैं । हम  इस काम को पिछले 10 साल से कर रहे हैं । अनगिनत लोगों को Stamp  बेचे है ।

सभी संगठन या कोई Office अपने पास आने वाले या जाने वाले कागजात को प्रमाणित करने के लिए Rubber Stamp का इस्तेमाल करते हैं । इस में कोई शक नहीं है कि जब तक कागजात पर काम किया जाएगा तब तक रबर स्टैम्प का  बड़ा पैमाने में इस्तेमाल किया जाएगा। ये देखते हुए कि हर क्षेत्र में रबर स्टैम्प की खरीद पर बहुत पैसा खर्च किया जता है इस में कोई शकनहीं की आने वाले कई वर्षों  तक  महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को प्रमाणित करने के लिए रबर स्टैम्प का उपयोग किया जाएगा।

हमारे नया Rubber Stamp का एसा Design जो इस्तेमाल करने के हिसाब से बनाया गया है ताकि आप अपना काम के हिसाब से Stamp खरीदने में मदद मिले| अपना पसंद का Text Style और साइज Edit कर सकते हैं अगर जरुरत हो तो Logo,  Art work, जोड़ सकतेहैं! अपने पसंद का Ink का Color भी चुन सकते हैं!  आप अपने Stamp की Design Real Time में  देख सकते हैं| और उसको Edit भी कर सकते हैं|

हमारा कस्टम स्टाम्प डिजाईन adobe illustrator करते हैं|  अगर आपके पास किसी तरह का  किताबत  किया हुआ डिजाईन मोजूद है तो उस को हम और भी आकर्षित कर सकते हैं

हमारे पास Self Ink, Pre Ink, Pocket Rubber Stamp, Nylon Stamp. अलग अलग Font स्टाइल  अलग अलग कलर और अलग अलग डिजाईन में बनवा सकते हैं|

Ayan Computer इस Area में Rubber Stamp बनाने वाली मात्र एक दुकान है जिस का नाम है Ayan Computer जहाँ आप हर तरह का rubber stamp बनवा सकते हैं|

सुचना,




 

हम सरकारी विभाग, स्कूल, कॉलेज, बैंक, वित्तीय संस्थान, नकली या धोखाधड़ी वाले और डुप्लिकेट स्टैम्प नहीं बनाते हैं। हमें ऐसे ऑर्डर के लिए संगठन/कार्यालय से एक Letter  की आवश्यकता होती है।

यदि कोई व्यक्ति उचित आईडी प्रूफ और Letter  के बगैर  इस तरह के काम लता है तो हम उसका  ऑर्डर रद्द कर देते हैं |

अगर आपके पास कोई प्रश्न या मन में किसी तरह का विचार आ रहा हो तो आप को किसी समय कॉल कर सकते हैं ! 7979922410

Related Posts:

Rubber Stamps

Need to grow in 2025